इंडियन कोस्ट गार्ड डे पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

भारतीय सेनाएं हमेशा देश की रक्षा के लिए तत्पर रहती है. वायु, जल और थल तीनो ही क्षेत्रो मे भारतीय सेना ने देश की सुरक्षा की कमान संभाली हुई है. इंडियन कोस्ट गार्ड डे के उपलक्ष्य पर स्कार्ड संस्था (सोशल कलेक्टिव एक्शन फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट) ने संगोष्ठी "भारतीय तटरक्षक बलो का योगदान" का आयोजन संस्था के सभागार मे किया।

स्कार्ड के अध्यक्ष विपिन अग्निहोत्री ने इस मौके पर बताया की तटरक्षक बलो का मुख्य कार्य समुद्री तटो एवं अन्य जगहों पर सुरक्षा, प्रदुषण नियंत्रण तथा जल सीमा क्षेत्र की तट रक्षा करना है. इस मौके पर रिटायर्ड जनरल के पी माहेश्वरी, इंडियन कोस्ट गार्ड ने बताया की आज भारतीय तटरक्षक बल नौसेना के साथ मिलकर देश की तटो की रक्षा मे अहम् स्थान रखती है. इसके साथ ही नदियों मे बाढ़ जैसी सूरत आने पर तटरक्षक बलो की विशेष भूमिका रहती है.