केसली-- सूरजपुरा जलाशय के भराव के कारण खजुरिया गांव एवं घाना गांव का रोड से संपर्क बंद हो गया था ग्राम वासियों की मांग पर कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने एक लाख की लागत की नई नाव उपलब्ध कराई। सूरजपुरा जलाशय बनने से खजूरिया एवं घाना के लोग नाव मिलने से राहत महसूस कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि स्कूल के शिक्षक प्रतिदिन नाव से आना-जाना करते हैं। ग्राम वासियों का कहना है कि पुल नहीं तो मंत्री जी ने नाव की सौगात दी है। संतोष पाराशर ने पूजा अर्चना कर नाव का शुभारंभ किया। कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव द्वारा नाव की सौगात देने पर संतोष पाराशर सहित ग्राम वासियों ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया है।
ज्ञात हो कि स्कूल के शिक्षक प्रतिदिन नाव से आना-जाना करते हैं। ग्राम वासियों का कहना है कि पुल नहीं तो मंत्री जी ने नाव की सौगात दी है। संतोष पाराशर ने पूजा अर्चना कर नाव का शुभारंभ किया। कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव द्वारा नाव की सौगात देने पर संतोष पाराशर सहित ग्राम वासियों ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया है।