PANNA NEWS : जय किसान फसल ऋण माफी योजना का विधायक ने किसानों को प्रमाण पत्र देकर किया शुभारंभ


संदीप विश्वकर्मा पन्ना / गुनौर: प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी जय किसान ऋण माफी योजना का शुभारंभ हर ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया था जिसका किसानों द्वारा फार्म भरवा कर किसानों के ऋण माफी की जानकारी ली गई थी जिसका किसानों को किसान सम्मान पत्र एवं फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र समारोह के माध्यम से इसका शुभारंभ समारोह तहसील स्तरीय जनपद पंचायत गुनौर के प्रांगण में किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवदयाल बागरी एवं विशिष्ट अतिथि चुनाव अभियान समिति के सदस्य अजय वीर सिंह पूर्व सरपंच गुनौर बृज मोहन प्रसाद तिवारी गुनौर ब्लॉक अध्यक्ष जय नरेश द्विवेदी देवेंद्र नगर ब्लॉक अध्यक्ष आनंद शुक्ला आनंद पटेरिया जिला महामंत्री कुलदीप सिंह डॉ जैन किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कल्लू पटेल कांग्रेस नेता संजय पटेल बबलू गौतम रज्जू चनपुरिया सत्येंद्र मिश्रा केसरी अहिरवार संतोष मिश्रा दीपक तिवारी श्रीकांत तिवारी राजू जैन सेवा दल संयोजक राम बहादुर द्विवेदी सतोला चौधरी दुष्यंत सिंह उर्फ गुड्डू राजा उमेश गुप्ता पूर्व सरपंच बिहारी लाल तिवारी विनोद विलोहा की उपस्थिति में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच गुनौर पंडित बृज मोहन प्रसाद तिवारी द्वारा की गई । कार्यक्रम का सफल संचालन पीसीओ जनपद पंचायत गुनौर शिव नारायण तिवारी द्वारा किया गया । 

मैं किसान का बेटा हूं , किसानों पर आंच नहीं आने दूंगा - विधायक
तत्पश्चात मंच पर गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवदयाल बागरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वचन दिया है कि प्रदेश के हर किसान का दो लाख तक का कर्ज माफ करेंगे मैं वचन देता हूं कि वह तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा किसानों की गंभीर समस्या आवारा मवेशियों से निजात दिलाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गुनौर विधानसभा क्षेत्र में 11 गौशालाए स्वीकृत की गई हैं वह गर्मियों के पहले शुरू करा दी जाएगी अगर किसी प्रकार की हमारे किसान भाइयों को समस्या आती है तो मैं सदैव उनके साथ खड़ा हूं क्योंकि मैं एक किसान का बेटा हूं और किसानों पर आंच नहीं आने दूंगा । साथ ही अधिकारियों कर्मचारियों को कड़े शब्दों में हिदायत देते हुए कहा कि जनता के सही कामों में अगर किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार किया जाता है तो ऐसे अधिकारी या कर्मचारियो को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान वक्ताओं में गुनौर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जय नरेश द्विवेदी देवेंद्र नगर ब्लॉक अध्यक्ष आनंद शुक्ला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।