PANNA: उड़द के अवैध भंडारण पर हुई कार्रवाई, बौखलाए समिति ने पत्रकारों धमकाया

गुनौर। गुनौर सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक माखन लाल सोनी द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदे गए उड़द को सरकारी बोरियो में सीलकर टैग लगवाकर  अवैध रूप से गुनौर थाने के समीप खाद गोदाम में भंडारित किया गया था जिसकी भनक जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार को जैसी ही लगी तो उन्होंने अपने अमले के साथ छापामार कार्यवाही करते हुए 227 बोरी उड़द जब्त किया।

हासिल जानकारी के अनुसार कल 29 जनवरी को शाम लगभग 4 बजे समिति प्रबंधक माखन लाल सोनी द्वारा अज्ञात वाहन से मंडी परिसर स्थित खरीदी केन्द से उड़द लाकर सेवा सहकारी समिति गुनौर के खाद गोदाम में भंडारित किया । 30 जनवरी की शाम लगभग 7 बजे जांच करने पहुंचे अधिकारी।

अधिकारियों द्वारा पूंछतांछ करने  पर दिया गोल मोल जवाब-जब जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने भंडारित उड़द के बारे में पूँछताछ की तो माखन लाल सोनी ने पहले तो 154 , बोरी  नेफिड का उड़द बताया फिर 164 बोरी किसानों का उड़द बताया,जबकि जांच कर्ता अधिकारियों द्वारा गिनती किये जाने पर 227 बोरिया पाई गई।परिवहन करने वाले वाहन का  नम्बर और मालिक का नाम पूंछने पर मुझे नहीं पता का जवाब मिला  कुल मिलाकर सभी सवालों का गोल मोल जवाब दिया जिस कारण संदेह होना स्वाभाविक है कि आखिर यह उड़द आई कहा से जब खरीदी गई उड़द का पूर्ण परिवहन हो चुका है।

अवैध भंडारण की जांच और जब्ती की कार्यवाही में जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार,नान डी ऍम एस पी गुप्ता,सहायक आपूर्ति अधिकारी ए ए सिद्दीकी,जिला प्रबंधक वेयर हाउस गुलाब कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

खरीदी रिकार्ड में भी गड़बड़ी
-अधिकारियों ने खरीदी का पूरा रिकार्ड तलब करते हुए बारीकी से जांच की जिसमे बहुत सी अनियमितताएं सामने आई है अधिकारियों ने बताया कि गड़बड़ी वाला रिकार्ड हमने जब्त कर लिया है जांच चल रही है अनियमितताएं पाये जाने पर बक्सा नहीं जाएगा  नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

मीडिया कर्मियों को मिली धमकी-
जांच और जब्ती की कार्यवाही के दौरान उपस्थित मीडिया कर्मियों से समिति प्रबंधक खरीदी केंद्र प्रभारी गुनौर माखनलाल सोनी अभद्रता करते रहे और एक एक कर देख लेने की धमकी देते रहे अधिकारियों की समझाइश के बाद भी माखनलाल सोनी नहीं माने और दबंगई दिखाते हुए कहा कि मैं जिस दिन चार पहिया से आऊंगा सबको कुचल दूंगा मैंने ढोर नहीं चराये अच्छे अच्छे लोगो को देख लिया है ये मीडिया कर्मी किस खेत की मूली है हालांकि मौके पर उपस्थित जिला नागरिक आपूर्ति अधिकारी ने माखनलाल सोनी को समझाइश दी लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आये बार बार अपने मोबाइल के कैमरे से मीडिया कर्मियों की फोटो खींचते रहे और लगातार धमकी देते रहे।

पूर्व में भी माखनलाल सोनी अपने कारनामो से सुर्खियों में रहे है तत्कालीन जनपद सी ई ओ उदय प्रताप सिंह द्वारा सुंगरहा समिति के निरीक्षण के दौरान माखनलाल सोनी नशे में धुत मिले थे जिसका लिखित प्रतिवेदन सीईओ ने अनुविभागीय अधिकारी गुनौर को दिया था किंतु कोई कार्यवाही न होने के कारण माखनलाल सोनी के हौसले बुलंद है।समिति प्रबंधक माखनलाल सोनी अपने कारनामो से हमेशा सुर्खियों में रहे आते है इनके द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए नियम विरुद्ध तरीके से फर्जी  प्रस्ताव पास करके कई कारनामो को अंजाम दिया गया है,यदि इस समिति प्रबंधक के खिलाफ विधिवत जांच की जाए तो कई काले कारनामे उजागर हो सकते है।

नाराज पत्रकारों ने कलेक्टर के नाम सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन -
इसी मामले को लेकर दिनांक 31 जनवरी 2019 को दोपहर 2 बजे तहसील परिसर गुनौर में कलेक्टर पन्ना के नाम तहसीलदार गुनौर रविंद्र मिश्रा को दर्जनों पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपते हुए ज्ञापन में कहा कि दिनांक 30 जनवरी 2019 को समय लगभग 6 बजे जिला आपूर्ति अधिकारी भूपेंद्र सिंह परिहार अपने अन्य अधिकारियों के साथ शासकीय कृषि साख सहकारी समिति गुनौर के सोसाइटी पुराना भवन में अवैध रूप से उरदा रखे जाने की जांच करने आए थे । जिसकी सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पत्रकार गण समाचार कवरेज करने हेतु मौके पर गए थे वहां पर जांच के दौरान उपस्थित समिति प्रबंधक माखनलाल सोनी द्वारा (जिसकी जांच हो रही थी ) वहां उपस्थित पत्रकार गण प्रमोद कुमार अवधिया प्रदेश टुडे बृजेंद्र चतुर्वेदी नव स्वदेश पंकज मिश्रा दैनिक भास्कर डॉ भरत नरेश गर्ग राज एक्सप्रेस एवं संदीप विश्वकर्मा दैनिक पत्रिका को समाचार कवरेज करने से रोका गया एवं अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अपनी चार पहिया बोलेरो गाड़ी से चढ़ाकर मारने की एवं देख लेने की धमकी उपस्थित सभी जांच अधिकारियों के सामने दी गई तथा कवरेज करने पर व्यवधान डाला गया जिस पर आज दिनांक तहसीलदार गुनौर से कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए 3 दिवस के अंदर समिति प्रबंधक माखन लाल सोनी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई कर एवं आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की।

कौन-कौन रहा उपस्थित  -
ज्ञापन देने वालों में इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार पाठक मध्यप्रदेश शासन से अधिमान्यता प्राप्त बृजेंद्र चतुर्वेदी प्रमोद कुमार अवधिया श्रीकांत तिवारी डॉ भरत नरेश गर्ग पंकज मिश्रा संदीप विश्वकर्मा बलराम व्यास राजेश पांडे सुनील शर्मा जितेंद्र रजक जितेंद्र पांडे एडवोकेट बृजेंद्र खम्परिया सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।