BARWANI: गृह मंत्री बाला बच्चन से मिले जनभागीदारी संघ के कर्मचारी

बड़वानी। आज शनिवार को बड़वानी जिले के भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के जनभागीदारी से कार्यरत तृतीय ओर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों ने प्रदेश के गृह मंत्री माननीय बाला बच्चन को नियमितीकरण के लिए ज्ञापन दिया।

जनभागीदारी एवं अन्य मदो से कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया, ओर कहा कि 15-20 सालो से महाविद्यालय में कार्यरत है, वेतन के नाम पर न्यूनतम वेतन से भी कम वेतन देते है, बढ़ती महंगाई से जीवन यापन करने में कठिनाई हो रही है। माननीय गृह मंत्री द्वारा कहा गया कि  मैं आप लोगो का ज्ञापन पढ़ता हु उसके बाद आप लोगो की समस्याओं को समाधान करने का पूरा आश्वासन दिया ओर जल्द से जल्द समस्याओ का निराकरण करने का कहा।

ज्ञापन देने में शासकीय भीमा नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय से नीरज सेन, वीर सगोरे, सोहेल खान, राहुल बिल्लोरे,संदीप कुरील, नोसैफ शेक, मजीद शेख, गौरव व्यास, विनय गोर, पलके जी, कमल वर्मा, मनीष सुल्तान सहित सभी महाविद्यालय के तृतीय ओर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण उपस्थित थे।