SHEOPUR: नेहरू युवा केन्द्र की भाषण प्रतियोगिता महज औपचारिकता में सिमटी

श्योपुर। आज नेहरू युवा केन्द्र द्वारा देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर आयोजित भाषण में नियमो को दरकिनार कर केवल औपचारिकताये पूरी की गई ।जैसा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रतिवर्ष यह भाषण प्रतियोगिता युवाओ के लिये आयोजित की जाती है ।इस प्रतियोगिता में पहले ब्लॉक स्तर पर एवं ब्लॉक स्तर पर चयनित प्रतिभागियों की  जिला स्तर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।

आज आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक् स्तरीय चयनित  युवाओ को नही बुलाया गया। वन ही ब्लॉक स्तर पर ये प्रतियोगिता आयोजित की गई ।केवल चार युवाओ को बुलाकर ही ये प्रतियोगिता आयोजित कर ली गयी है ।तथा विगत वर्ष भी नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ये प्रतियोगिता इसी तरह केवल चार युवाओ के मध्य पूरी कर ली गयी थी । जो नेहरू युवा केन्द्र की युवाओ के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नेहरू युवा केन्द्र के इस कदम का विरोध करती है एवं  प्रशासन को अवगत कराकर इसकी विधिवत जांच की मांग करता है ।ताकि नेहरू युवा केन्द्र में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया जा सके। 

अगर इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही नही हुई तो अभाविप युवाओ के साथ नेहरू युवा केन्द्र के खिलाफ आंदोलन करेगी।