VIJAY MALLYA की भारत में मौजूद संपत्तियां बेचकर 963 करोड़ रुपए की वसूली

NEW DELHI: बैंकों ने विजय माल्या की भारत में मौजूद संपत्तियां बेचकर 963 करोड़ रुपए की वसूली कर ली है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एमडी अरिजित बसु ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बसु ने बताया कि लंदन में भी रिकवरी की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। ब्रिटिश हाईकोर्ट ने ब्रिटेन के एनफोर्समेंट ऑफिसर को लंदन के पास हर्टफोर्डशायर में माल्या की प्रॉपर्टी में तलाशी और जब्ती की इजाजत दी है। यह आदेश भारतीय बैंकों के भी पक्ष में है। भारतीय बैंकों के लिए अब विदेश में माल्या की संपत्ति फ्रीज कर वसूली आसान हो जाएगी।