बघराजी। आजाद पंचयात सचिव संघ के प्रदेश महामंत्री राममिलन यादव के नेतृत्व में जबलपुर कलेक्टर श्रीमती छवी भारद्वाज को ज्ञापन देकर कर रेत की आ रही समस्या के समाधान के सम्बंध में चर्चा की गई जिसमें कलेक्टर मेडम ने खनिज विभाग के वरिस्ट अधिकारियो से सचिव की मुलाकात करायी गई जिसमें माइनिंग अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही ग्राम पंचायतों को प्रधानमंत्री आवास शौचालय निर्माण के लिए रेत उपलब्ध करवाई जाएगी संमस्त सचिव ने प्रधानमंत्री आवास धीमी प्रगती का हवाला दिया इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रदीप यादव, पहलाद पांडे,प्रमोद पांडे,जगमोहन पटेल,पुरषोत्तम यादव,उदयभान दुबे,विनोद तिवारी,राजभान बढ़ाई, उदय शंकर दुबे,हरिकांत पटेल,सरफराज मंसूरी आदि रहे।