भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में खेली जा रही प्रदेश स्तरीय पुरूष एकल केरम प्रतियोगिता के चोथे दिन क्वार्टर फाइनल के मेच शुरू हो गए हैं क्वार्टर फाइनल में पहला मैच मो शाहमीम ने विगत दो वर्ष के विजेता शहरयार खान को 25-05,20-07 से रहमत उल्ला खान ने शोएब दुर्रानी को 25-0,25-0 से राजेश करेल ने उबेद खान को 25-05,24-12 से संजय सपकाले ने कलीम खान 25-05,23-02 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया आज श्री सुधीर जैन विशेष रूप से उपस्थित थे श्री जैन ने दो मेचों में अम्पायरींग भी की सेमीफाइनल और फाइनल मैच सोमवार को दोपहर 2 से समिति के खेल कक्ष में होंगे शोऐब सिद्धीकी, सचिव,लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति।