आधार कार्ड संशोधन/अद्यतन में कितना समय लगता है

भारत में आधार नंबरों का कामकाज Identification Authority of India द्वारा देखा जाता है। आप आॅनलाइन अप्लाई करें या आधार सेंटर पर जाकर। सारा डेटा एक ही स्थान पर जाकर जमा होता है और वहां से संशाधेन/अद्यतन की प्रक्रिया पूरी की जाती है। यह टाइम बाउंडेड सर्विस नहीं है इसलिए इसे समय सीमा में नहीं बांधा जा सकता। आने वाला काम कर्मचारियों के बीच बांट दिया जाता है और सभी कर्मचारियों के पास टारगेट होता है कि उन्हे दिनभर में कितने आधार नंबर का संशाधेन/अद्यतन आवेदन जांचकर पूर्ण करना है। यदि पुराने अनुभव के आधार पर कहें तो इसमें एक सप्ताह से लेकर तीन सप्ताह तक का समय लग जाता है। 
how long it will take to give the update status once the correction is done in aadhar card