आधार कार्ड आवेदन के समय क्या सभी 10 उंगलियों के फिंगर प्रिंट लिए जाते हैं

आधार कार्ड आवेदन करते समय कम्प्यूटर द्वारा आपकी आखों के रेटीना एवं फिंगर प्रिंट्स जमा किए जाते हैं। इसमें उंगूठे का फिंगर प्रिंट सबसे ज्यादा जरूरी होता है परंतु सभी 10 उंगलियों के फिंगर प्रिंट अनिवार्य नहीं होते। इस संदर्भ में अभी तक कोई सरकारी नोटिफिकेशन नहीं आया है। 
are all ten fingers print required for aadhar card