कभी भी मिलते जुलते नाम से दवाईयां न खरीदे, सिर्फ चिकित्सक द्वारा लिखी दवाईयां ही खरीदे: चिकित्सक

BHOPAL: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा कोलार के अब्बास नगर बस्ती में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सकों ने रहवासियों को दवाईयों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि दवाई लेने के बाद डाक्टर को अवश्य दिखाना चाहिए। डाक्टर द्वारा पर्चे पर लिखी दवाईयां मेडीकल स्टोर से बदलकर अन्य नाम से मिलती जुलती दवाईयां दे दी जाती है, जो हानिकारक है। 

उपभोक्ता को अपनी बुद्धिमत्ता से देखकर सही दवाई लेना चाहिए। जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सकता है। शिविर में विशेषज्ञ डॉ. सारिका शर्मा, डॉ. रेणुका वर्मा, डॉ. रेणुका शर्मा, डॉ. लक्की कारखुर ने सैकडो रहवासियो का उपचार कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया। 

इस अवसर पर प्रान्त सचिव श्री हरीश बारी, इकाई सह संघगन मंत्री श्री अनूप श्रीवास्तव, अध्यक्ष श्री राजकुमार चावरिया, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा हरित, श्री शंकर चौहान, श्रीमती सुमन मंगोलिया उपस्थित थे।