यादव महाकुंभ और परिचय सम्मेलन 20 को

BHOPAL: अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा 20 मई को सुबह 10 बजे से टीटी नगर दशहरा मैदान पर यादव महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। यादव महाकुंभ के जरिए महासभा अपनी एकता का परिचय करायेगा। प्रदेशाध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि यादव महाकुंभ के जरिए महासभा सभी राजनीतिक दलों से समाज के लोगों की विभिन्न पदों पर भागीदारी बढाने की मांग उठाएगा। 

आगामी विधानसभा चुनाव में यादव समाज के लोगो को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिले इसके लिए भी सभी राजनीतिक दलों से आह्वान किया जायेगा। जगदीश यादव का कहना है कि मध्यप्रदेश के सभी 51 जिलों से लाखो की संख्या में राजधानी पहुंचेंगे। 

जगदीश य़ादव ने यह भी कहा कि 20 मई ऐतिहासिक दिन है यह तीर्थ की तरह है 20 मई को महाकुंभ के जरिए तय होगा की मध्यप्रदेश में हमारी स्थिति क्या है सभी समाज को मिलकर ताकत दिखाना होगी इसलिए उन्होने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोगो से ज्यादा से ज्याद संख्या में महाकुंभ में शामिल होने की अपील की है। 

भवदीय
जगदीश यादव, प्रदेशाध्यक्ष
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा
मो.- 9425432279