राज्य शासकीय कर्मचारी अधिकार संरक्षण संघ के तत्वाधान प्रांत अध्यक्ष श्री शीलप्रताप सिंह पुंडीर द्वारा माता मंदिर स्थित प्रदेश कार्यालय भवन पर ध्वजारोहण कर संगठन परिवार द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 79 वी वर्षगांठ एवं प्रांत अध्यक्ष श्री सिंह के जन्मदिवस को द्वारा उत्सव पूर्वक मनाया गया,जिलाध्यक्ष श्री प्रणव खरे द्वारा घोषित संघ की जिला भोपाल शाखा कार्यकारिणी पदाधिकारियों को प्रांताध्यक्ष शील प्रताप सिंह पुंढीर द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित कर उन्हें पुष्पहार से स्वागत कर राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संगठन पदाधिकारी व्यासमुनि चौबे डॉक्टर देवीसिंह सनोदिया कृष्णकांत मिश्रा सुग्रीव सिंह, शोएब सिद्दीकी,विनोद कुमार सिंहा प्रणव खरे श्रीमती अनामिका वरुण, श्रीमती चंद्रकला कहार,सुजीत राठौर,राजेश धौलपुरिया,वीरेंद्र भलावी,सूर्यकांत मिश्रा,रमेश बाबसकर,रविशंकर त्रिपाठी,भैंरोसिंह साहू वी एन कोटिया, जे एस धुर्वे,राधेश्याम रघुवंशी आदि पदाधिकारी एवं भारी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे ।