MP News - शहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

भोपाल। डिण्डौरी ज़िले की शहपुरा तहसील को जिला बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर मंगलवार को शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम नायब तहसीलदार सुखमन कुलेश को ज्ञापन सौंपा गया।

शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष पत्रकार भीमशंकर साहू ने ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि सन् 1977 अर्थात 47 वर्षों से भी अधिक समय से क्षेत्र की जनता शहपुरा को जिला बनाने की मांग कर रही है अर्थात् मण्डला जिले के समय से व डिण्डौरी जिला बनने के पूर्व से ही शहपुरा को जिला बनाये जाने की मांग की जा रही है अर्थात् शहपुरा जिले की मांग नई नहीं अपितु अत्यंत पुरानी मांग है साथ ही शहपुरा को जिला बनाने के लिए क्षेत्र की आम जनता ने महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार माननीय पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार, माननीय पूर्व उपप्रधानमंत्री भारत सरकार, महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन सहित अनेकों राष्ट्रीय और राज्य स्तर के माननीय कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री सहित वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव को कई ज्ञापन प्रस्तुत कर शहपुरा को जिला बनाने की माग की गई है तो वहीं तत्कालीन राज्यमंत्री व विधायक श्रीमति गंगा बाई उरैती के द्वारा सन् 1994 में म०प्र० शासन व जिला पुनर्गठन आयोग को शहपुरा जिला बनाये जाने का विधिवत् प्रस्ताव बनाकर भेजा था साथ ही मीसाबंदी स्व० जमुना प्रसाद शर्मा जी के द्वारा अनेकों ज्ञापन, प्रस्ताव व मांग पत्र शासन को प्रेषित किये गये किन्तु सरकारों व समस्त जनप्रतिनिधियों क द्वारा जनभावनाओं को दरकिनार कर सिर्फ कोरा आश्वासन दिया गया है। जिसके कारण आज तक शहपुरा को 47 वर्षों बाद भी जिला घोषित नहीं किया गया है, शहपुरा को जिला का दर्जा नहीं देने से क्षेत्र का विकास हासिये पर है जिससे नगरवासी एवं ग्रामवासी अपन आप को ठगा महसूस कर रहे है।
शहपुरा क्षेत्र की जनता एक बार फिर माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करती है कि शहपुरा, निवास, मेंहदवानी, विक्रमपुर, चौरई, रहठा क्षेत्र व तहसील और विधान सभाओं को एकत्रित कर शहपुरा को जल्द से जल्द जिला घोषित किया जावे।
 
हाल ही में शासन-प्रशासन के द्वारा एक पत्र जारी हुआ है। जिसमें निवास को जिला बनाए जाने स्थानीय प्रशासन से राजस्व विभाग संबंधी शहपुरा तहसील क्षेत्र की आवश्यक जानकारियां मंगाई गई है जिसमें डिण्डौरी जिले के शहपुरा व मेंहदवानी विकासखंड को शामिल किया जाना है। शासन प्रशासन के इस पत्र से शहपुरा व मेंहदवानी क्षेत्र की जनता को गहरा आघात पहुंचा है। जबकि शहपुरा व मेंहदवानी की जनता की वर्षों पुरानी मांग है कि शहपुरा ही जिला बने। शासन-प्रशासन द्वारा जारी पत्र के संज्ञान में आते ही शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति ने 06 जून 2025 को भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे की उपस्थिति में बैठक रखी गई। जिसमें निर्णय लिया ग‌या कि हम शहपुरा को शामिल कर निवास जिले की मांग का समर्थन नहीं करते हैं। शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने भी शहपुरा को ही जिला बनाने का समर्थन किया है। शहपुरा को ही जिला बनाया जाए, क्योंकि 47 वर्षों से हमारी सबसे पुरानी मांग है इसके लिए हमारे पूर्वजों ने भी लड़ाई लड़ी है। इसलिए शासन प्रशासन को चाहिए कि शहपुरा ही जिला बने। शहपुरा हर दृष्टि से जिला बनने के लिए उपयुक्त है।

कोरे आश्वासन का क्षेत्र की जनता विरोध करती है और शहपुरा को जिला घोषित नहीं करने पर क्षेत्र की जनता अब उग्र जनआंदोलन करने को मजबूर होगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

भारतीय किसान संघ ने भी जिला बनाने का किया समर्थन

शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति की मांग को जायज और क्षेत्र हित का बताते हुए भारतीय किसान संघ ने भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य ने कहा कि शाहपुरा को जिला बनाने की मांग वर्षों पुरानी है इसके लिए शाहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति सतत संघर्षरत है। कई बार ज्ञापन आंदोलन हुए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज पुनः शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति की मांग का भारतीय किसान संघ समर्थन करता है कि शहपुरा को जल्द से जल्द जिला बनाया जाए।

ये रहे मौजूद -

मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते समय शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष पत्रकार भीमशंकर साहू , सलाहकार एडवोकेट निर्मल कुमार साहू , मीडिया प्रभारी आशीष गौतम, पंकज साहू शेरू, संदीप कुमार गौलिया, रामकिशोर सोनी , टीकाराम झारिया, भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू, तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य,भारतीय जनता पार्टी शहपुरा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट भजन चक्रवर्ती, मंडल महामंत्री नितिन गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष विजय कुमार साहू, पार्षद देवेन्द्र बनवासी, भाजपा नेता व रिटायर्ड फौजी सोनलाल परस्ते, भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा, चैतन्य साहू, रामबिहारी साहू, प्रकाश अग्रवाल, नरेंद्र, बद्री प्रसाद साहू, ओमप्रकाश राजा साहू, जगदीश साहू मेंहदवानी, मनेन्द्र कुमार द्विवेदी, जनपद सदस्य कीर्ति साहू, रिचा गुप्ता, अनीष साहू , विजय राजा साहू, चिंतामन साहू, ईश्वर साहू मंजा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
भीमशंकर साहू
पत्रकार
9630174966