न्यायपालिका में पिछड़ा वर्ग की आनुपातिक भागीदारी हेतु जबलपुर में अधिवक्ताओं का गोलमेज सम्मेलन

जबलपुर
, दिनांक 25/8/23- ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं एडवोकेट यूनियन फार डेमोक्रेसी एन्ड शोसल जस्टिस के सयुंक्त तत्वाधान मे दिनांक 26/8/23 को सुबह 11 बजे से 5 बजे तक अधिवक्ता गोलमेज सम्मलेन का आयोजन किया गया हैं ! उक्त सम्मेलन का मुख्य विषय न्यायपालिका मे पिछड़े वर्ग क़ी अनुपातिक भागीदारी सुनिश्चित कैसे हो! उक्त विषय के समवंध मे प्रदेश के सभी वर्गों के अधिवकताओ को आमंत्रित किया गया हैं ! कर्यक्रम स्थल पी.एस.एम. कंन्फ्रेंस हाल जबलपुर मे संपन्न होगा !