HINDI NEWS TODAY- लोधी समाज के, पी. एस. सी. सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ में सफल अभ्यर्थियों का भी किया सम्मान

10वी एवं 12 वी के 90% से अधिक अंक हासिल करने  वाले 300  से  अधिक छात्र - छात्राओं  को  किया  गया  सम्मानित

जबलपुर- संस्कारधानी जबलपुर में अखिल लोधी लोधा लोध कर्मचारी संघ (आलोक) का छठवां राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान मार्गदर्शन कार्यक्रम एवं मध्य प्रदेश आलोक प्रदेश अधिवेशन का मुख्य कार्यक्रम मानस भवन प्रेक्षागृह जबलपुर में संपन्न हुआ कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे मां सरस्वती भगवान लोधेश्वर एवं रानी अवंती के तेल चित्रों पर माल्यार्पण पूजन अर्चन से प्रारंभ हुआ इसके पश्चात राष्ट्रगान से कार्यक्रम विधिवत शुभारंभ हुआ सबसे पहले छोटे-छोटे बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया जिस ने सबका मन मोह लिया स्वागत भाषण माननीय श्री सीताराम पटेल जिलाध्यक्ष आलोक जबलपुर ने प्रस्तुत किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर नगर निगम जबलपुर सम्मानीय श्री जगत बहादुर सिंह ने की प्रमुख अतिथि माननीय श्री विपिन वर्मा डेविड जी विधायक एटा उत्तरप्रदेश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधी महासभा, माननीय श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी जी विधायक बड़ामलहरा माननीय श्री कोक सिंह नरवरिया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष लोधी महासभा थे अध्यक्ष महोदय, रामेश्वर सिंह ठाकुर एडवोकेट राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय लोधी महासभा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक श्री रामदास , श्री दिगपाल, श्री डालचंद , प्रदेश अध्यक्ष श्री आर एस लोधी एडवोकेट श्री जोगेंद्र सिंह एडवोकेट उमेश लोधी तथा सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू , एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बोधन में प्यारे प्यारे बच्चों को उनकी उपलब्धियों पर हार्दिक बधाई प्रेषित की साथ ही उन्हें अपने जीवन में कठिन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कुछ टिप्स दिए साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में सम्मानित बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच प्रमुख रूप से आलोक के संस्थापक माननीय श्री लोकेश लिल्हारे

जाइंट कमिश्नर जी एस टी एवं डॉ जितेंद्र तथा कुमारी ज्योति लिल्हारे डिप्टी कलेक्टर ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम के दौरान आलोक पदाधिकारी सदस्य मातृशक्ति एवं बच्चे लगभग दो हजार की संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री दुर्गा सिंह पटेल श्री दुर्गा सुलाखे श्री नरेश पटेल एवं श्रीमती नीति पटेल श्रीमती कामिनी सिंह राजपूत श्रीमती रीता लोधी ने किया आभार प्रदर्शन श्री एस के गिरिया राष्ट्रीय महासचिव जबलपुर ने किया।