राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (प्रथम वर्ष सामान्य) का संघ शिक्षा वर्ग आज दिनांक 15 मई को प्रारम्भ हुआ। यह वर्ग 05 जून की सायं तक, सरस्वती विद्यापीठ फतेहपुर रोड शिवपुरी के आवासीय परिसर में सम्पन्न होगा। वर्ग के उद्घाटन सत्र में वर्गाधिकारी डॉ जगजीतसिंह जी नामधारी सह प्रांत कार्यवाह श्री हेमन्त जी सेठिया एवं वर्गकार्यवाह श्री संतोष जी मीणा उपस्थित रहे। जिनके द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर वर्ग का शुभारंभ किया गया।
वर्ग कार्यवाह श्री संतोष मीणा द्वारा बताया गया कि इस वर्ग में 31 जिलों से 16 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष तक की आयु के कुल 400 शिक्षार्थी प्रशिक्षण में भाग ले रहे है। जिसमें व्यवसायी, कर्मचारी, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक अधिवक्ता कृषक महाविद्यालयीन विद्यार्थी एवं शालेय विद्यार्थी जो विभिन्न स्थानों से आये है, बीस दिनों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इन शिक्षार्थियों को 50 शिक्षकों एवं पालकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रशिक्षिणार्थियों की दिनचर्या प्रातः 4:30 जागरण से प्रारम्भ होकर रात्रि 10:15 तक रहती है। प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अभिनव पद्धति का एक हिस्सा है। इसमें प्रशिक्षणार्थियों को प्रातः दो घण्टा पंद्रह मिनिट के संघ स्थान में आत्म रक्षार्थ एवं शारीरिक पुष्टता की दृष्टि से दण्ड, नियुद्ध, पदविन्यास योग, खेल खिलाये जाते हैं। इस बार वर्ग में यष्टि का विशेष प्रशिक्षण भी शामिल किया गया है। तत्पश्चात् शिक्षार्थियों को श्रम साधना एवं सेवा कार्यों का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें प्राकृतिक आपदा में सेवा कार्य कैसे करें इसका भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
समाज जीवन के विभिन्न विषयों पर शिक्षार्थियों से चर्चा सत्र में चर्चा की जाती है। इन सब गतिविधियों के माध्यम से देशभक्त कार्यकर्ताओं का निर्माण हो इसका ध्यान रखा जाता है। श्रेष्ठ वक्ताओं द्वारा राष्ट्र एवं समाज जीवन से जुड़े विषयों का प्रतिपादन शिक्षार्थियों के समक्ष किया जाता है। इससे शिक्षार्थियों को विषय की स्पष्टता होती है। और जिसके माध्यम से शिक्षार्थी राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका तय कर पाते है।
सायं संघ स्थान पर शिक्षार्थी सामूहिक समता एवं संचलन का अभ्यास करते हैं शिक्षार्थियों में निर्भीकता का गुण एवं एक साथ चलने के गुण का विकास होता है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ऐसे कार्यकर्ताओं का निर्माण करना है जो देशभक्त बनें और समर्पित होकर राष्ट्र एवं समाज की सेवा कर सकें। इस दौरान प्रशिक्षिणार्थियों का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय, क्षेत्रीय एवं अखिल भारतीय अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
विश्व संवाद केंद्र, भोपाल
डी- 100 /45, शिवाजी नगर, भोपाल दूरभाष /फैक्स, 0755-2763768*