विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में 20 फरवरी से आयोजित होने वाले 48वें खजुराहो नृत्य समारोह को देखने के लिए पांच देशों के राजदूत व उच्चायुक्त भी शुक्रवार को खजुराहो पहुँचे। वियतनाम, लाओस, फिनलैंड के राजदूत तथा ब्रुनेई एवं मलेशिया के उच्चायुक्त सा पत्नी यहां पहुँचे।