मित्र के विवाह समारोह में भारतीय संविधान की पुस्तक भेंट की - INDORE NEWS

इंदौर।
26 जनवरी के विशेष अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे ने अपने मित्र अर्पित यादव और शिखा यादव के विवाह एवं आशीर्वाद समारोह के अवसर पर उन्हें भारत का संविधान की पुस्तक व संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर भेंट की। उनकी मित्रता को 29 वर्ष हो चुके है। इस दौरान मनोज यादव, सुनीता यादव, अतुल वर्मा, चिंटू बाबा, प्रशांत यादव, खुशबु यादव, महक यादव, हर्षि, सहित परिवार के अन्य लोग व मित्रगण मौजूद थे। 

ज्ञात रहे सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे अपनी डॉ. अम्बेडकर युवा समिति के माध्यम से वर्ष 2016 से इंदौर शहर के शासकीय, अर्ध शासकीय कार्यालयों में अधिकारीयों और विशिष्ट व्यक्तियों को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर भेंट करने का अभियान चला रहे है। अब तक वह 41 तस्वीर भेंट कर चुके है। जिसमे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान सहित इंदौर संभाग आयुक्त महोदय, इंदौर कलेक्टर महोदय, इंदौर महापौर महोदया, इंदौर नगर निगम आयुक्त महोदय, इंदौर रेलवे स्टेशन क्षेत्रीय अधिकारी, एमपीपीएससी कार्यालय अध्यक्ष, डीआईजी इंदौर पुलिस, इंदौर डाक विभाग आयुक्त महोदय, इंदौर पीएफ कमिशनर महोदय, इंदौर नगर निगम झोनल अधिकारी, फिल्म अभिनेता सोनू सूद, फिल्म व टीवी अभिनेता गगन मलिक सहित कई राजनेता व आश्रमो में भी वे डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर भेंट कर चुके है। 

यह अभियान अभी भी सतत जारी है। डॉ. अम्बेडकर युवा समिति में भीमराव सरदार, ईश्वर तायड़े, भारत निम्बाड़कर, रघुवीर मरमट, महेश जाटव, सुमित गुरुचल, लोकेश पिसे, योगेंद्र गवांदे, लोकेश इन्द्रे शामिल है ।