कोरोना काल में ट्रायबल क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई में अन्य बच्चों की तुलना में काफी पिछड़ गए हैं। बिना मोबाइल के बच्चे डिजीलेप की ओनलाइन क्लास आदि से भी वंचित रहे। पिछले दो वर्षों में बच्चे बिना किसी परीक्षा के उत्तीर्ण हो गए जिससे वे पढ़ाई-लिखाई में और पिछड़ गए। इससे बच्चों को उबारने के लिए ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा अपने शिक्षकों के सहयोग से छुट्टी के दिनों में अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर पढ़ाई कराई जा रही है।
नेशनल एचीवमेंट सर्वे की तैयारी-
12 नवंबर को बच्चों की शैक्षिक स्तर को जानने के लिए नेशनल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा होना है। भारत सरकार द्वारा आयोजित इस सर्वे में पिछली बार मध्य प्रदेश के छात्रों की स्थिति ठीक नहीं थी, इस बार प्रदेश सरकार द्वारा स्तर को सुधारने के लिए शेष प्रयास किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विद्यालयों में बच्चों को परीक्षा पैटर्न से अवगत कराने के लिए प्रति सप्ताह अभ्यास टेस्ट और मॉक टेस्ट लिए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार की इस शिक्षोन्मुखी योजना को ट्रायवल क्षेत्र में सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके लिए एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर एसोसिएशन के शिक्षक अवकाश के दिनों में अतिरिक्त कक्षा लगाकर नेशनल अचीवमेंट सर्वे की व्यापक तैयारी करा रहे हैं। एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डीके सिंगौर अपने जिले में रविवार के दिनों में अतिरिक्त कक्षा लगाने वाले शिक्षकों के विद्यालयों की मॉनिटरिंग कर व्हाइट-ग्रीन बोर्ड, पहाड़ा, कॉपी पेन, टी एल एम, मॉडल चार्ट, वर्षा मापी यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, एटलस आदि भेंटकर शिक्षकों एवं छात्रों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
एसोसिएशन द्वारा रविवार को मॉनिटरिंग कर शिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया
दिनांक 24 अक्टूबर 2021 रविवार को एसोसिएशन की मॉनिटरिंग टीम में प्रांताध्यक्ष डीके सिंगौर, बिछिया बीआरसीसी माखन सिंह चौहान माध्यमिक शाला बरबसपुर, माध्यमिक शाला सर्रा पिपरिया, माध्यमिक शाला केवलारी पहुंची, माध्यमिक शाला बरबसपुर में शिक्षिका रश्मि मरावी द्वारा एन ए एस की तैयारी कराई जा रही थी। यहां छठवीं, सातवीं, आठवीं के सभी बच्चे उपस्थित थे। एक शिक्षकीय विद्यालय होने के बाद भी विद्यालय का रख-रखाव, शालेय अभिलेख का संधारण बहुत शानदार देखा गया। बच्चों और शिक्षकों द्वारा बनाए गए टीएलएम को देखकर मॉनिटरिंग टीम ने बच्चों व शिक्षिका को प्रोत्साहित करते हुए ग्रीन बोर्ड, मॉडल चार्ट, वर्षा मापी यंत्र, आदि भेंट किया। इसी तरह एसोसिएशन की टीम माध्यमिक शाला सर्रा पिपरिया पहुंची, जहां शिक्षक संजीव सोनी एन ए एस की तैयारी कराते हुए मिले। टीम द्वारा बच्चों को से कुछ सवाल जवाब भी किए गए बच्चों एवं शिक्षक ने बताया कि जब से ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने अतिरिक्त क्लास लगाने का आह्वान किया, तब से प्रत्येक रविवार एवं अवकाश के दिनों में अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जा रही हैं। टीम द्वारा यहां विद्यालय को ग्रीन बोर्ड, फर्स्ट एड बॉक्स, मॉडल चार्ट भेंटकर शिक्षक, बच्चों व विद्यालयों को प्रोत्साहित किया गया। इसके बाद मॉनिटरिंग टीम माध्यमिक शाला केवलारी (पिंडरई) पहुंची, जहां शिक्षक नंदकिशोर कटारे द्वारा बच्चों को एन ए एस की परीक्षा की तैयारी कराई जा रही थी। यहां भी विद्यालय को व्हाइट-ग्रीन बोर्ड, एटलस, मॉडल चार्ट एवं बच्चों को कापी पेन देकर प्रोत्साहित किया गया।
करवाचौथ को शिक्षिकाओं ने लगाया अतिरिक्त क्लास
ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की इस मुहिम से प्रभावित होकर शिक्षिकांए भी रविवार को घर का काम छोड़कर अतिरिक्त क्लास लगा रहीं है। करवाचौथ के दिन माधोगढ़ की शिक्षिका अर्चना गुमास्ता, अतिथि शिक्षिका नम्रता सिंगरोरे, बरबसपुर में रश्मि मरावी, मोहगांव में सविता कटारे, सहित दर्जनों शिक्षिकाओं ने व्रत रहने के बाद भी अतिरिक्त क्लास लगाकर एनएएस की तैयारी करा रही है। इसके अलावा शिक्षक अजय मरावी, सुनील नामदेव, प्रदीप पटेल, पुन्नू लाल तेकाम, मनीष कटकवार, मुकेश सोलंकी, नेतराम कार्तिकेय, कोढूलाल सिंगरोरे, प्रफुल्ल डोंगरे, नंदकिशोर कटारे, संजीव सोनी सहित दर्जनों शिक्षकों ने रविवार को अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर कोरोना काल में पिछड़े बच्चों को पढ़ाई करा रहे हैं।