इंदौर में कैबिनेट मंत्री का बंगला सील, बहन भी कोरोना पॉजिटिव / INDORE NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का बंगला सील कर दिया गया है। कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट फिलहाल इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती हैं। वहां उनका कोरोना का इलाज चल रहा है।  

दरअसल तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी के संक्रमित होने के बाद उनकी बहन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकलीं। कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के परिवार के 3 लोग कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी बंगले में लोगों की आवाजाही जारी थी। अब प्रशासन ने बंगले को बेरिकेट लगाकर कंटेनेमेंट एरिया घोषित कर सील कर। 

मध्य प्रदेश (mp) में कोरोना संक्रमण (corona) के बीच एहतियात जारी है। प्रदेश में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। MP में अब तक 35,365 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 939 लोगों की मौत हो चुकी है और 25,394 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इंदौर में बुधवार को कोरोना के 157 नए मरीज मिले। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 8014 पर पहुंच गया है। 

06 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में कोरोना से 11 जिलों में 17 मौतें, 45 जिलों में 652 पॉजिटिव
दिल्ली पुलिस का 12वीं पास सिपाही मात्र 10 साल में IPS बन गया
कोविड सेंटर में इतने लोग सीएम शिवराज सिंह की सेवा में लगे थे
कांग्रेस में अकेले पड़ गए दिग्विजय सिंह, कमलनाथ ने भी साथ नहीं दिया


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3iglZPY