इंदौर में सूरज पूजा में अचानक चली गोली कपड़ा व्यापारी के पेट धंसी, मौत / INDORE NEWS

इंदौर। इंदौर शहर के तेजाजी नगर क्षेत्र में सूरज पूजा के दौरान हर्ष फायर के लिए 12 बोर की बंदूक को लोड करते समय गोली चल गई। गोली लोड कर रहे युवक को लगी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में कोरोना की जांच के नाम पर दो घंटे तक इलाज में देरी की गई। ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।  

सीएसपी एसएस तोमर के अनुसार, घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाले पटेल परिवार ने सूरज पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया था। भाई रोहित पटेल ने बताया कि पूजन के दौरान हम पटाखे छोड़े जा रहे थे। इसी दौरान राहुल ने कहा कि वह हर्ष फायर करेगा। इसके बाद वह लाइसेंसी बंदूक को लोड करने लगा। इसी दौरान अचानक गोली चल गई, जो राहुल पटेल के पेट में जा लगी। उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दो घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। 

रोहित का कहना था कि अस्पताल में दो घंटे तक कोरोना जांच के नाम पर उसे इलाज नहीं दिया गया। इस दौरान उसका खून लगातार बहता रहा। दो घंटे बाद उसे सिटी स्केन के लिए लेकर गए। वहां से बाहर लेकर आए और हमें बताया कि उसकी मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया। भाई के अनुसार राहुल की क्षेत्र में ही मोबाइल शॉप और कपड़े की दुकान है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। वहीं, बंदूक की बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है कि वह लाइसेंसी थी या नहीं।

10 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज
ज्यादातर जानवर पेट के बल सोते हैं तो फिर इंसान पीठ के बल क्यों सोता है
मध्य प्रदेश में 13000 सरकारी स्कूलों को हमेशा के लिए बंद करने की तैयारी
ग्वालियर में पुलिस का गोपनीय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
देवपूजा वाली घंटी गोल क्यों होती है, चौकोर क्यों नहीं होती
BSNL का फाइबर 499 रुपए में सब कुछ अनलिमिटेड
कांग्रेस पार्टी में मेरी योग्यता नहीं जाति पूछी गई: पूर्व IAS शशि कर्णावत
कुत्ते अपनी दुम हिलाते-दबाते क्यों हैं, मक्खी भगाते हैं या कोई संकेत देते हैं
यदि किसी के पास खोटे बांट या तराजु मिल जाए तो उसका क्या होगा
भारत में स्टेप बाय स्टेप स्कूल खोलने की तैयारी


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2DtfgDy