पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती थाना क्षेत्र से आ रही हैं जहां बाईक सवारो से लूट का मामला प्रकाश मे आया हैं। बताया जा रहा हैं कि बादमाशो ने बाईक सवार को ओवरटेक कर कट्टा अडाकर रूपयो से भरा बैग लूटकर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लूटैरो की तलाश शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार फरियादी आनंद तिवारी पुत्र रामेश्वर निवासी बूढ़ोन करैरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चाचा कमलेश तिवारी के संग 19 अगस्त को बाइक से सेंट्रल बैंक भौंती आया था। चाचा कमलेश ने बैंक खाते से 12.01 बजे 60 हजार रुपए निकाले और मुझे दे दिए। मैने अपनी बाइक के अगले हैंड पर बैग टांग दिया ।
बाइक चलाकर चाचा के संग बूढ़ोन जा रहे थे। दोपहर 1.30 बजे ऊमरी खुर्द में हरचरण जाटव के खेत के पास मोड़ पर पीछे से बिना नंबर की बाइक आई। बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक करके हमें रोक लिया। पीछे बैठे बदमाश ने कट्टा अड़ाकर नोटों का बैग छीन लिया । बैग में चाबियां व बैंक की दो पासबुक भी रखी थी । तीनों बदमाश बैग लूटकर ऊमरीकला की तरफ भाग गए। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है ।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2El1lzh