वनस्थली पेट्रोल पंप के पास खडे ट्रक को चुरा ले गया चोर / Shivpuri News

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के वन स्थली पैट्रोल पंप के पास से आ रही है। जहां रात्रि में खडे एक ट्रक को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार किशन शिवहरे पुत्र शिवचरण शिवहरे उम्र 22 साल निवासी शारदा कॉलोनी फतेहपुर ने 5 से 6 माह पहले ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 1141 क्रमांक खरीदा था। इस ट्रक का ड्रायवर भोलू खान रोज ट्रक को वनस्थली पेट्रोल पंप पर खडा कर चला जाता था। बीते रात में ड्रायवर ट्रक को खडाकर चला गया था।

सुबह जब वह पहुंचा तो वहां ट्रक नहीं था। इस मामले की सूचना ड्रायवर ने किशन शिवहरे से की। जहां पीडित ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3ffjHyz