शिवपुरी। आजादी के बाद पहली बार शिवपुरी जिले में प्रदेश सरकार के दो मंत्री बनाए गए हैं। शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के अलावा पोहरी के पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा को राज्यमंत्री बनाया गया है। इससे शिवपुरी जिले में उत्साह और हर्ष का वातावरण है।
समर्थकों ने अपनी खुशी का इजहार मिठाई बांटकर तथा आतिशबाजी चलाकर किया। यशोधरा राजे पूर्ववर्ती शिवराज सरकार में भी मंत्री रही हैं और उनके मंत्री बनने से क्षेत्रीय विकास की संभावनाओं को बल मिला है तथा आशा की जाती है कि उनके मंत्री बनने से रूकी पड़ी विकास योजनाओं का अब सही ढंग से क्रियान्वयन होगा। सिंधिया समर्थकों ने भी मिठाई बांटकर तथा आतिशबाजी चलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
यशोधरा राजे सिंधिया को मंत्री बनाए जाने पर डॉ. रामकुमार शिवहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, जिला उपाध्यक्ष तेजमल सांखला, वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र गोयल, ललित मोहन गोयल, बैजनाथ सिंह यादव, हरवीर सिंह रघुवंशी, विजय शर्मा, अशोक कोचेटा, डॉ. शैलेंद्र गुप्ता, रोहित मिश्रा, भानू दुबे, अभिषेक शर्मा बट्टे, रामस्वरूप रावत रिझारी, अजय खैमरिया, चंदू बंसल, हरिओम नरवरैया, गब्बर परिहार, विजय शर्मा बिंदास, अशोक अग्रवाल, हरिओम राठौर बतासे वाले, विमल जैन मामा, रामनिवास शर्मा पूर्व सीएमओ, जिनेंद्र जैन, अमित भार्गव, हेमंत ओझा, नीरज खटीक, अजय भार्गव, रामसेवक गुप्ता, राजू शर्मा, लालू शर्मा, राजेंद्र मजेजी आदि ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि उनेक मंत्री बनने से न केवल क्षेत्र का गौरव बढ़ेगा बल्कि विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा को राज्यमंत्री बनाए जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, हरवीर सिंह रघुवंशी, बैजनाथ सिंह यादव, महेंद्र यादव, राजेश यादव, मिथलेश यादव, राजेंद्र पिपलौदा, विक्की मंगल मंडल अध्यक्ष, प्रहलाद भारती, तुलाराम यादव, विजय शर्मा, संदीप माहेश्वरी, श्रीराम गौर आदि ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2NOHM3V