ससुरालजनों की प्रताड़ना से तंग आकर कुएं में कूदी थी वंदना / karera News


करैरा। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम चौका में रहने वाली महिला की लाश ग्राम करोठा में कुएं में मिली थी। मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद पाया कि महिला को ससुरालीजन दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे जिस कारण उसने कुएं में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने मामले में मृतक महिला के ससुरालीजनों पर भादवि की धारा 302बी, 498ए, 34, 3/4 दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पिछले माह पुलिस को सूचना मिली कि श्यामलाल जाटव के कुआ ग्राम करोठा में एक महिला की लाश पड़ी हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कुएं से बाहर निकलवाकर मृतिका की शिनाख्त की तो पता चला कि मृतिका का नाम वंदना है और वह ग्राम चौका की रहने वाली है।

जिस पर पुलिस ने महिला के पति उमेश यादव को सूचना दी और लाश का पोस्टमार्टम करवाकर मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान सामने आया कि वंदना को उसका पति उमेश यादव सहित ससुरालीजन प्रदीप यादव, रामकिशन यादव, पिस्ता यादव, रितु यादव दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। इस प्रताडऩा से तंग आकर वंदना ने आत्मघाती कदम उठाया और कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी थी। पुलिस ने मामले में सभी आरोपितों के खिलाफ दहेज हत्या का केस कर लिया 



from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3jQ6b7R