मध्यप्रदेश में कोरोना 30000 के पार, आज 14 मौतों के साथ 24 जिलों में 10+ पॉजिटिव / MP CORONA UPDATE NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण ने आज कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। मात्र 24 घंटे में 917 पॉजिटिव मामले दिलों में डर पैदा करने वाले हैं। पॉजिटिविटी रेट 6% से अधिक निश्चित रूप से चिंता का विषय है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में महामारी से पीड़ित नागरिकों की कुल संख्या 30000 से ज्यादा हो गई है। हालांकि 20000 से ज्यादा नागरिक स्वस्थ हुए हैं परंतु 844 की मौत और 8365 एक्टिव केस संतोषजनक नहीं कही जा सकते हैं। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 29 JULY 2020

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 29 जुलाई 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
14313 सैंपल की जांच की गई। 
191 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 
13396 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 
917 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 
14 मरीजों की मौत हो गई। 
591 मरीज डिस्चार्ज किए गए। 
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 30134
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 844
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 20934
29 जुलाई 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 8356
29 जुलाई 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3191 

MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें 

भोपाल मध्य प्रदेश का सबसे संक्रमित जिला बन गया। सरकारी रिपोर्ट में 199 पॉजिटिव के बावजूद एक्टिव केस की संख्या 2023 हो गई जो इंदौर के एक्टिव केस 2016 से ज्यादा है।
बड़वानी में आज कोरोना ब्लास्ट हुआ है। एक साथ 101 पॉजिटिव के साथ एक्टिव केस की संख्या 251 हो गई। और इसी के साथ बड़वानी मध्य प्रदेश का पांचवा सबसे संक्रमित जिला बन गया। 
ग्वालियर और जबलपुर लगातार तीसरे और चौथे नंबर पर सब से संक्रमित जिले बने हुए हैं। मुरैना एवं उज्जैन की स्थिति में सुधार आया है। 
कटनी एवं अलीराजपुर की स्थिति गंभीर है। जल्दी ही यहां एक्टिव केस की संख्या 100 से ज्यादा हो सकती है। 
मध्य प्रदेश के 15 जिलों में एक्टिव केस की संख्या 100 से ज्यादा है। यह स्थिति की गंभीरता को बताने के लिए पर्याप्त है।


29 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं
एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट
MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया
शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY
मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए
ग्वालियर में प्रॉपर्टी नामांतरण मात्र 50 रुपए में, नियम बदले
बैतूल में जज को जहर देकर मारा गया है, भोपाल समाचार का संदेह सही निकला
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
ग्वालियर में पिज्जा डिलेवरी की तरह टाइम लिमिट में मिलेगा बिजली कनेक्शन
बहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची
वेदांश इंटरनेशनल स्कूल का वीडियो वायरल, बाल आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखा
भोपाल के प्रसिद्ध कोरोना विशेषज्ञ डॉक्टर के घर में 3 और परिजन संक्रमित, टोटल 7 हुए
सिंगरौली में युवक ने CM शिवराज सिंह की कोरोना से मृत्यु की कामना कर डाली
JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें
मध्य प्रदेश कांग्रेस में जयवर्धन सिंह और नकुल नाथ आमने-सामने
इंदौर में जीतू पटवारी सहित 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज
मध्य प्रदेश कोरोना: एक्टिव केस 8000 से ज्यादा, 830 की मौत


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/337MiDE