पुलिस ने अवैध रेत से भरे तीन डंपर पकडे, खनिज विभाग को सौंपे / karera News

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के सुनारी चौकी पुलिस ने बिना रॉयल्टी के रेत ले जा रहे तीन डंपरों को जब्ती में लिया है। मामले में खनिज विभाग को अवगत कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सुनारी चौकी प्रभारी गब्बरसिंह ने गुरुवार-शुक्रवार की रात 2 से 3 बजे के बीच सुनारी तिराहे से तीन डंपरों को पकड़ा है। ड्राइवरों से ईटीपी मांगी तो कोई भी उपलब्ध नहीं करा पाया। बिना रॉयल्टी के अवैध रेत परिवहन करने पर तीनों डंपरों को जब्ती में ले लिया है।

मामले में चालानी कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचित किया जा रहा है। खनिज विभाग द्वारा अब जुर्माना प्रस्तावित कर कलेक्टर को भेजा जाएगा। कलेक्टर द्वारा जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3dFGjXY