रामबिहारी पाण्डेय सीधी। जिले के कुसमी मझौली अंचल के मध्य में बनाए हैं संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पाले गये बाघ हिंसक और आदम खोर होते जा रहे हैं यह जब तक अपने भूख आने वाला इंसानों को बना रहे हैं लेकिन संजय टाइगर के अधिकारी हिंसक होते जा रहे जानवरों कॉल नियंत्रित करने और ग्रामीणों की जीवन रक्षा करने का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है
ऐसा ही मामला
