ठीक होकर लौटे जमाती प्लाज्मा डोनेट करने आगे आ रहे हैं

कोरोना फैलाने के आरोप झेलने वाले तबलीगी जमात के सदस्य अब जिंदगी बचाने की मुहिम में जुट गए हैं। मुंबई के अब्दुल रहमान की 21 मार्च को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कस्तूरबा अस्पताल में उनका इलाज चला और हफ्ते भर बाद वो ठीक हो गए। अब उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए नैय्यर अस्पताल से फोन आया और वो इस नेक काम के लिए भागे चले आए। अब्दुर रहमान ही नहीं, उनके जैसे कई जमाती हैं जो कोरोना को हराने के बाद जिंदगी जिंदाबाद कहते हुए प्लाज्मा डोनेट के लिए आगे आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में भी प्लाज्मा देने वाले जमातियों की तादाद बढने लगी।