तेज आंधी के साथ ओला गिरने से भारी तबाही, कच्चे मकानों के छप्पर उड़े. सब्जी की फसलें नष्ट / BADAMALEHRA NEWS

बड़ामलहरा। मौसम ने अचानक करबट बदली एवं तेज आंधी के साथ आसमान से सूखे ओलो की बारिश से जन जीबन अस्थ ब्यस्त हो गया कच्चे मकानों के छप्पर उड़ गये एवं घरों के अन्दर ओलो की परते जम गई।

जानकारी के मुताबिक आज बुधवार के तड़के तकरीबन चार एवं पांच बजे के मध्य बिजाबर क्षेत्र के ग्राम देवरा,लहर, टपरिया,क्वटा आदि चार गांव मैं हुई भीषण औला बृष्टि के चलते कच्चे घरो के छप्पर उड़ने के साथ ही खेतों मैं खड़ी सब्जी की फसल नष्ट हो गई यहां तक कि खलिहानो मैं रखे पाइप फूट गये घरों के अन्दर आंगन मैं रखे बर्तन भी क्षतिग्रस्त हो गयेअनेक पेड़ क्षतिग्रस्त हो गये पेड़ टूटकर मकानों पर गिरने से मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये।टपरिया गांव के कन्हैया लाल प्यासी ने बताया कि इस तरह कीआंधी तूफान ओला बृष्टि उन्होंने नहीं देखी जिसका केंद्र बिन्दु सिर्फ़ उक्त चार गांव ही रहे।अन्य सटे हुये गांव मैं ओला बृष्टि का कोई प्रभाव नहीं रहा। 

प्राकृतिक के साथ खिलवाड़ के परिणाम सामने आ रहे हैं किन्तु इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा सिर्फ भाग्यवाद को दोषी ठहराना इन्सान की फिदरत बनती जा रही हैं।