कोटा। यहां कोचिंग करने आए बिहार के छात्रों ने घर वापसी के लिए अनशन शुरू किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कोटा से बच्चों को उनके राज्यों में भेजने का विरोध जता चुके हैं और वे बिहार के बच्चों को बुलाने को तैयार नहीं हैं। अभी भी बिहार के करीब 11 हजार, झारखंड के 3 हजार, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के 2500-2500, महाराष्ट्र के 1800 और ओडिशा के करीब एक हजार बच्चे छात्र में मौजूद हैं।
