अतिथि शिक्षक संघ के 70000 सदस्य 1 दिन का वेतन दान करेंगे | employeenews

मध्य प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत लगभग 70 हजार अतिथि शिक्षकों के द्वारा #एक दिन का वेतन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस COVID-19 प्रभावित जनता के लिये जनहित में मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करबाने का निर्णय लिया है।

अतिथि शिक्षक संघ जिला रायसेन के कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री रामलखन लोधी ने बताया कि संघ के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने म.प्र. शासन को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि अतिथि शिक्षको के मार्च माह के वेतन में से एक दिन का वेतन कोषालय कार्यलयों के द्वारा काटकर लगभग 2 करोड़ 10 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करबाने की मांग की गई है।

    रामलखन लोधी ने कहा कि आज समाज और विश्व #कोरोना वायरस COVID-19 महामारी से लड़ रहा है।तब #मध्यप्रदेश के स्कूलों में कार्यरत कम से कम सत्तर हजार #अतिथिशिक्षकों के द्वारा उन्हें दिये जाने वाले मानदेय में से एक दिन का मानदेय कटाकर इस घड़ी में भी छोटा सा साथ क्यों न हो निभाने का साहसिक कदम उठाए जाने की कोशिश की गई है।

  अतिथि शिक्षक संघ भारतवर्ष के समस्त नागरिको से अपील करता है कि लॉकडाउन का समर्थन करते हुए।
सभी लोग घर पर रहे और सुरक्षित रहे।