RAJGARH में मनचाहा शुल्क वसूलने वाले निजी पैथोलॉजी लैब बख्शे नही जाएंगे: CMHO

राजगढ़: राजगढ़ शहर में फैल रही पीलिया की महामारी को और उस पर प्रबन्धन कि लापरवाही से निजी पैथोलॉजी लैब में हो रही जांचों की मनमानी वसूली का मुद्दा हमने प्रमुखता से उठाया जिसका असर यह हुआ कि जिला चिकित्सालय प्रबंधन आज राजगढ़ नगर की सभी निजी लैब को नोटिस जारी कर उनके लैब चलाने से संबंधित सभी दस्तावेजो की जांच करेगा। अगर जांच के दौरान अनियमितता पाई जाएंगी तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

इसके अलावा जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टरों और लैब टेक्नीशियन को भी निर्देश दिए गए है कि सभी जांचे अस्पताल परिसर के अंदर ही करवाये और जो केवल जरूरी जांच हो वही परिसर के बाहर करवाने के लिए भेजे और लैब टेक्नीशियन को भी निर्देश दिया गया है कि जांच सही और सटीक की जावे जिससे मरीज और मरीज के परिजनों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।