मजिस्ट्रियल जांचः सुनवाई आज,पुलिस के बयान होंगे

GWALIOR: दो अप्रैल उपद्रव मामले में चल रही मजिस्ट्रियल जांच में बुधवार को सुनवाई होगी। बुधवार को पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। वहीं इस मामले में दोनों मृतकों के परिजन भी बुलाए जा सकते हैं। मृतक के परिजनों की शिकायत है कि मजिस्ट्रियल जांच में उन्हें नहीं बुलाया जा रहा है। वहीं इस मामले में नए साक्ष्य भी आने की संभावना है।

ज्ञात रहे कि दो अप्रैल को एससी एसटी संगठनों के आहवान पर भारत बंद किया गया था जो हिंसक प्रदर्शन बन गया। इसमें थाटीपुर क्षेत्र में रहने वाले राकेश टमोटिया और दीपक जाटव की मौत हो गई थी। इस मामले में तत्कालीन कलेक्टर राहुल जैन मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए। जांच मुरार एसडीएम एचबी शर्मा को सौंपी गई है। 

अभी तक इस मजिस्ट्रियल जांच में पुलिस रिकॉर्ड और आरोपपियों के परिजन की ओर से शपथ पत्र आए हैं। वहीं मृतक के परिजन की ओर से बयान नहीं दर्ज हुए हैं। अभी तक इस मामले में पुलिस के बयान नहीं हुए हैं। थाटीपुर थाना,मुरार थाना के घटना वाले दिन डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे।