BHOPAL: मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओपी कटियार ने बताया कि मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय समिति की बैठक 19 एवं 20 मई को गायत्री मंदिर के पास ओल्ड पलासिया पी डब्लू डी कम्युनिटी हॉल इंदौर में 3:00 बजे से आमंत्रित की गई है जिसमें प्रबंध कारणी सदस्य,प्रांतीय संभागीय जिला एवं तहसील के पदाधिकारीगण भाग लेंगे।
श्री कटियार ने बताया कि इस बैठक में कर्मचारियों की लंबित मांगों पर विचार विमर्श कर आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी साथ ही मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पद का निर्वाचन होगा। निर्वाचन अधिकारी श्री एस एन शर्मा द्वारा विधिवत रूप से कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।
कार्यक्रम की विधिवत सूचना सभी प्रबंध कारिणी के सदस्यों को उपलब्ध करा दी गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 मई को 10:30 बजे केंद्रीय प्रबंध समिति , 11:30 बजे महासमिति की बैठक और 3:00 बजे से प्रांतीय सम्मेलन प्रारंभ होगा।
ओ पी कटियार, प्रांताध्यक्ष,
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ
9827264332
9977159764