3000 वाले स्थाई शिक्षक के लिए eअटेंडेंस अनिवार्य नहीं जबकि 300 वाले अतिथि शिक्षक के लिए अनिवार्य

सुनो CM sir , सुनो सुनो मध्य प्रदेश की जनता,  मध्य प्रदेश में गजब हो रहा 3000से 5000 तक की तनख्वाह प्रतिदिन मिलने वाले स्थाई शिक्षक  के लिए इ अटेंडेंस अनिवार्य नहींहै जिनको टैबलेट मिला हुआ है जिनको पूरे वर्ष भर छुट्टियां मिलती है उनके इ अटेंडेंस के द्वारा 10 :30 से 4:30 तक रुकने का कोई प्रतिबंध नहीं
लेकिन₹300 में500प्रतिदिन मिलने वाले अतिथि शिक्षक के लिए e attendance अनिवार्य है 
E attendance के द्वारा 10:30 से 4:30 तक प्रतिबंध है जिनके पास कोई टैबलेट नहीं जिनका कोई बीमा सुविधा नहीं  मोबाइल रिचार्ज का भत्ता नहीं उनको कोई शासकीय योजनाओं मैं लाभ नहीं जिनका कोई अवकाश नहीं
अतः CM sir इस बिंदु पर विचार कर अतिथि शक्षकों को स्थाई शिक्षकों की तरह सुविधा प्रदान  कर, टैबलेट प्रदान कर,कर उन्हें अवकाश प्रदान कर eअटेंडेंस अनिवार्य करें
प्रार्थी 
एक मध्य प्रदेश का दुखी अतिथि शिक्षक