दिल्ली: CBI आज डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में पूछताछ करेगी। डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा,"मेरे खिलाफ जो केस चलाया जा रहा वो फर्जी है इनका मकसद मुझे गिरफ्तार करके जेल में डालना है ताकि मैं गुजरात न जा सकूं। गुजरात में BJP बुरी तरह से हार रही है।"