हाईवे पर साईड न देने को लेकर वविवाद, जमकर मारपीट / SHIVPURI NEWS

शिवुपरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर एक बाईक सबार के साथ महज इस लिए मारपीट कर दी क्योंकि उसने साईड नहीं दी थी। इस मामले की शिकायत पीडित बाईक सबार ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। 

जानकारी के अनुसार दिलीप पुत्र गोेविंद प्रसाद शर्मा निवासी कृष्णनगर न्यू पुलिस लाइन के पास रेलवे स्टेशन रोड ने बताया कि वह अपनी बाइक से दोस्त नीरजसिंह राजपूत, हर्षित शिवहरे व देेवांश शर्मा के साथ मंशापूर्ण मंदिर के दर्शन करने गया था। दर्शन करने के बाद वह वापस आ रहे थे।

जैसे ही वह कुछ दूर आए तो पीछे से आ रहे एक वैन द्वारा साइड लेने के लिए जोर-जोर से हॉर्न बजाया जा रहा था। जब रास्ता क्लीयर हुआ तो साइड दे दी, लेकिन वैन चालक नेे वाहन को आगे ले जाकर रोक दिया औैर उसमें से छोटू केवट, दिलीप केवेट, अंकेश् शााक्य, मनीष मांझी, शैलेंद्र शिवहरे उतरे और गाली-गलौंज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तोे मारपीट कर दी और भाग गए। घटना के बाद युवक थाने आया और मामले में केस दर्ज करवाया।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/33bOvfI