काल बनकर आया था ट्रेक्टर,नहाने जा रहे राहुल के लिए:कुचला और मौत

पोहरी।खबर जिले के पोहरी थाना अंतर्गत आने वाले गांव नौनेटा से आ रही हैं जहां घर से नहाने जाते हुए एक 12 वर्षीय बालक के लिए काल का रूप बनकर आए ट्रेक्टर से कुचलकर मौत हो गई। घर के इकलौते बेटे की मौत के बाद पिता मुंशी बेहाल हैं। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक पर गैर ईरादन हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं।

जानकारी के अनुसार राहुल उम्र 12 साल पुत्र मुंशी जाटव निवासी नौनेटा कलां गुरूवार को सुबह लगभग 8 बजे हैंडपंप से नहाने जा रहा था। राहुल घर से निकला ही था कि अचानक तेज गाति से राहुल का काल बनकर आए एक ट्रेक्टर ने राहुल को कुचल दिया।

घायल राहुल को ईलाज के लिए परिजन सीधे जिला अस्पताल लेकर आए,लेकिन अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर ने राहुल को चैक कर मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा हैं कि मुंशी लाटव के 2 संताने थी एक बेटी और एक बेटा।

ट्रेक्टर चालक इस घटना के बाद ट्रेक्टर को मौके पर छोडकर भाग गया। जानकारी मिल रही हैं कि ट्रेक्टर बगवासा गांव के किसी पचंम धाकड का था और उसको पंचम का भाई राजेश् चला रहा था। पुलिस ने इस मामले में ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। 


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3kt8ayG