एक नवजात की मौत के बाद जगा प्रशासन: अब प्रसूताओं को होगा कोरोना टेस्ट / SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। जिला अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली प्रसूताओं का अब सबसे पहले कोरोना सैंपल लिया जाया करेगा। उसके बाद उसकी दूसरी औपचारिकता पूरी की जाया करेंगी। बीते रोज एक प्रसूता की रिपोर्ट ट्रू नेट पर पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया था।

बात यहां तक भी सीमित नहीं रही थी, बल्कि उसके नवजात की भी मौत हो गई थी। इससे सबक लेते हुए जिला अस्पताल प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि प्रसूता के आते ही सबसे पहले उसका सैंपल लिया जाएगा। बाद में अन्य औपचारिकता पूरी की जाया करेंगी।

जच्चा बच्चा दोनों के लिए बेहतर रहेगा

सिविल सर्जन डॉ. पीके खरे ने बताया कि इससे न सिर्फ प्रसूति, बल्कि उसके होने वाले बच्चे के लिए भी बेहतर रहेगा। बगैर किसी रिस्क के महिला को अस्पताल में दाखिला मिल सकेगा। वहीं कोई परेशानी सामने आने पर समय रहते उसका उचित उपचार भी प्रबंधन कर सकेगा।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2Z9ojkR