Reliance Jio अब गरीबों के लिए नहीं: 2 सबसे सस्ते प्लान बंद

नई दिल्ली। भारत में सबसे सस्ते मोबाइल रिचार्ज प्लान लाकर रिलायंस जियो ने भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री में क्रांतिकारी परिवर्तन किया था परंतु अब वही रिलायंस जिओ गरीबों के हाथ से अपना फोन छीन रही है। रिलायंस जियो ने अपने सबसे सस्ते 2 प्लान (49-69) बंद कर दिए हैं। Reliance Jio की वेबसाइट से दोनों प्लान के ऑप्शन हटा दिए हैं। यह दोनों प्लान खास तौर पर JioPhone यूजर्स के लिए लाए गए थे। यानी ऐसे ग्राहकों के लिए जिन्होंने रिलायंस के साथ बने रहने का वचन दिया हो। बताने की जरूरत नहीं कि भारत में दैनिक कमाई करने वालों की बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित है और यह लोग ₹10 वाले कूपन से रिचार्ज कराना पसंद करते थे।

Jio के Shorter Validity Plan बंद

रिलायंस जियो ने इन्हें Shorter Validity Plan (छोटी वैलिडिटी वाले प्लान) नाम दिया था। यानी ये कम दिन की वैधता वाले प्लान थे। इनका इस्तेमाल वो यूजर्स कर पाते थे जिन्हें सस्ते प्लान की तलाश हो। ये दोनों ही प्लान 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आते थे। दोनों में अलग-अलग तरह की सुविधाएं मिलती थीं। इन्हें करीब 5 महीने पहले लाया गया था। 

Reliance Jio 49 prepaid plan में क्या मिलता था

49 रुपये वाले प्लान में जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क के लिए 250 नॉन-जियो मिनट्स और 25 SMS मिल जाते थे। इंटरनेट के लिए ग्राहकों को 2 जीबी डेटा दिया जाता था।

Reliance Jio 69 prepaid plan में क्या मिलता था

69 रुपये वाले प्लान में जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क के लिए 250 नॉन-जियो मिनट्स और 25 SMS मिल जाते थे। इंटरनेट के लिए ग्राहकों को हर रोज .5GB डेटा मिलता था। इस तरह यूजर्स 14 दिन की वैलिडिटी में कुल 7GB डेटा का इस्तेमाल कर पाते थे। दोनों ही प्लान में जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता था।

Reliance Jio सबसे सस्ता प्लान अब कौन सा है

इन दोनों प्लान्स के बंद हो जाने के बाद अब जियोफोन यूजर्स के लिए 75 रुपये वाले प्लान सबसे सस्ता प्लान बन गया है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है और रोज 0.1GB डेटा मिलता है। इस तरह यूजर्स कुल 3 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क के लिए 500 नॉन-जियो मिनट्स और 50 SMS मिल जाते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2CQf2Fu