मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की लिस्ट दिल्ली पहुंची, अप्रूवल का इंतजार / MP NEWS

भोपाल। लंबे समय के बाद मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन होने जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने प्रस्तावित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की लिस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के पास भेज दी है। दिल्ली से अप्रूवल मिलते ही कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी। 

बताया जाता है कि विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए जातिगत और भौगोलिक संतुलन के साथ-साथ गुटीय संतुलन को भी साधने की कोशिश की जा रही है। इसलिए कार्यकरिणी में सिंधिया समर्थकों के अलावा क्षेत्रीय नेताओं को भी जगह दी जाएगी।

आपको बता दें कि 2015 के बाद से अब तक प्रदेश में बीजेपी की कार्यकरिणी टीम का गठन नहीं किया गया है। इसलिए कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि युवाओं को टीम में जगह दी जाएगी. वीडी शर्मा की नई टीम जंबो हो सकती है। इसमें 50 से अधिक लोगों को शामिल किया जाएगा।

20 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3fMPms5