बदरवास। जिले के बदरवास थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम तालोन में रहने वाली एक युवती गोरखीबाई पत्नी राकेश पटेलिया ने अज्ञात कारणों के चलते विगत माह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग की कायमी कर विवेचना प्रारंभ कर दी थी।
विवेचना के दौरान जांच में पाया गया कि गोरखीबाई ने अपनी ससुरालीजनों के प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या की थी। मृतिका गोरखीबाई का पति राकेश पटेलिया, सास गीताबाई और ससुर मुकेश पटेलिया बहू को छोटी-छोटी घरेलू बातों को लेकर आए दिन मृतिका को प्रताडि़त और मारपीट करते थे। इसे प्रताडऩा से तंग आकर गोरखीबाई ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुुलिस ने तीनों आरोपी राकेश, मुकेश और गीताबाई के विरूद्ध 306, 498ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2XhYa26