मध्यप्रदेश में रात 8:00 बजे से कर्फ्यू, कोरोना कंट्रोल के लिए सख्त कदम शुरू / MP CORONA UPDATE

भोपाल। पिछले 1 महीने से कोरोनावायरस की डाटा शीट में केवल पॉजिटिव कॉर्नर देख रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान को स्थिति की गंभीरता समझ में आ गई है। उन्होंने महामारी को नियंत्रण में करने के लिए सख्त कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। मध्यप्रदेश में रात 8:00 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है जो सुबह 5:00 बजे खुलेगा।

मध्‍य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है। अब प्रदेशभर में रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। अधिक संक्रमण वाले जिलों में हफ्ते में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा उसमें रविवार का दिन तय है। 

घर पर ही रहकर मनाएं आगामी सभी त्यौहार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अपील की कि आगामी रक्षाबंधन, ईद आदि सभी त्यौहार घर पर रहकर ही मनाएं। सार्वजनिक रूप से कोई भी त्यौहार मनाने की अनुमति नहीं होगी।

20 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में कोरोना बढ़े या घटे, उपचुनाव सितंबर लास्ट तक हो जाएंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केपी सिंह, डॉ नरोत्तम मिश्रा से मिले
पिछड़ा वर्ग 27% आरक्षण के लिए हाईकोर्ट में कांग्रेस अपने वकील भेजेगी
कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों से शपथ ली: कोई पार्टी छोड़कर नहीं जाएगा
संपत्ति अधिग्रहण का शारीरिक विरोध आईपीसी में अपराध माना गया है
कर्मचारियों को OPS- पुरानी पेंशन के लिए भारत सरकार के नियम


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3fLZa5v