बैराड़। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर के मेन चौराहे पर चीन का विरोध करते हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया तथा चीनी सामानों का बहिष्कार करते हुए चाइनीज लाइट व झल्लरों को भी पुतले के साथ जलाया गया।
ज्ञात हो कि 15 जून को पूर्वी लद्दाख तथा तिब्बत की सीमा के बीच पड़ने वाली गलवान घाटी में चीन के एलिट कमांडो तथा पीपल्स लिबरेशन आर्मी के द्वारा पेट्रोलिंग कर रहे 16 बिहार बटालियन के कर्नल संतोष बाबू के ऊपर कायराना हमला किया गया, जिस हमले में वीरगति को प्राप्त हो गए और दोनों देशों की सीमा में झड़प हो गई जिसमें भारत के 19 और जवान वीरगति को प्राप्त हो गए।
बैराड़ नगर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की। साथ ही चीन से निर्मित सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। और 2 मिनिट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
बजरंग दल के बैराड़ प्रखंड संयोजक प्रिंस प्रजापति के नेतृृत्व में एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने पुराने बस स्टैंड पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंककर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि चीन ने कायरतापूर्ण हमला किया है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देगी।
इस अवसर पर प्रदीप त्रिवेदी, डॉ तुलाराम यादव,विहिप जिला सेवा प्रमुख महावीर कर्ण, विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष दिलीप मरैया, मंत्री अंकित गुप्ता, बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक ललित मुद्गल, धर्मेंद्र तोमर, छोटू रावत,राजेश गर्ग,संजय तोमर, मनीष वंसल, आशुतोष व्यास, नगर अध्यक्ष धर्मवीर राठौर, नगर संयोजक बजरंग दल राघवेन्द्र (छोटू) वंसल, बजरंग दल प्रखंड संयोजक प्रिंस प्रजापति, गौ रक्षा प्रमुख अजमेर चिड़ार, सुरक्षा प्रमुख सोनू झा,राजू परिहार,रवि गुप्ता, धर्मेंद्र शर्मा, अरविंद गुर्जर,अरविंद सोनी, विकास कुशवाह,विंशु गर्ग, मिथुन, अनविल, विकास सोनी आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3g1Wzo7