पंचायत इंस्पेक्टर के खिलाफ सचिव और रोजगार सहायकों ने खोला मोर्चा

सिवनी। जिले की दूसरी नम्बर की 108 ग्राम पंचायतों वाली लखनादौन जनपद पंचायत में पदस्थ पंचायत इंस्पेक्टर पूनाराम चौकसे की कार्यप्रणाली से ग्राम पंचायतों में पदस्थ पंचायत सचिव और रोजगार सहायक इतने त्रस्त हो चुके है कि अब इन्होंने पंचायत इंस्पेक्टर को हटाने की मांग को लेकर हड़ताल का रास्ता अपना लिया है। 

लखनादौन जनपद पंचायत के पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों ने आरोप लगाया है कि पंचायत इंस्पेक्टर शासन की योजनाओ और आदेश-निर्देशो की समय मे जानकारी नही देते, इस कारण लगातार जनपद पंचायत में योजनाओ में प्रगति बाधित हो रही है, इनके द्वारा पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों से दस्तावेज निरीक्षण के नाम पर ब्लैकमेल करके आर्थिक शोषण किया जाता है।उक्त पंचायत इंस्पेक्टर पूनाराम चौकसे के स्थानातंरण की मांग पंचायत सचिव लगातार जिला प्रशासन से कर रहे है किंतु जिला प्रशासन ध्यान नही दे रहा है, इस कारण से जनपद लखनादौन के पंचायत सचिव और रोजगार सहायक काम बंद, कलम बंद हड़ताल पर जाने का निर्णय ले लिया है।

सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा का कहना है कि सिवनी जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय से अपील है शीघ्र पंचायत इंस्पेक्टर पूनाराम चौकसे को लखनादौन जनपद से हटाया जाए अन्यथा मैं स्वम सिवनी पहुंचकर आंदोलन में शामिल होऊँगा, यदि 10 तारीख तक उक्त पंचायत इंस्पेक्टर को नही हटाया गया तो बड़ा आंदोलन सचिव संगठन करेगा।