CAIT द्वारा फ्लिपकार्ट एवं वॉलमार्ट के मर्जर खिलाफ़ पैदल मार्च

भोपाल। व्यापारियों की शीर्ष संस्था कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा 2 जुलाई को देश के सभी राज्यों में करीब 1000 स्थानों पर वॉलमार्ट एवं फिलिपकार्ड के डील (मर्जर ) के खिलाफ व्यापारिक संगठनों द्वारा धरना, प्रदर्शन, पैदल मार्च एवं अन्य कार्यक्रम करते हुए ज्ञापन दिया जाएगा। इसी कड़ी में कैट भोपाल चैप्टर द्वारा 3:30 बजे रॉयल मार्केट, हमीदिया अस्पताल से व्यापारी पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचेंगे। यहां कैट पदाधिकारियों द्वारा भोपाल कलेक्टर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के नाम ज्ञापन सौपेंगे। 

कैट मध्यप्रदेश के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने बताया कि राजधानी भोपाल सहित इंदौर, विदिशा, होशंगाबाद, जबलपुर, सतना, रतलाम, सागर, ग्वालियर, देवास सहित प्रदेश के अन्य शहरों में  सांकेतिक धरना एवं ज्ञापन दिया जाएगा। कैलाश अग्रवाल ने यह भी बताया की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट द्वारा एफडीआई पॉलिसी के खुले उल्लंघन और जरूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन ना करने के कारण कैट द्वारा बड़ा कदम उठाते हुए एनफोर्समेंट निदेशालय एक पिटीशन दाखिल कर जांच की मांग की है। इसी तर्ज पर अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों की भी जांच की जाए क्योंकि सभी ऐसा कर रही है फ्लिपकार्ट तो मात्र एक उदाहरण है। इस समझौते के तहत खुदरा व्यापारी पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगे और एक बार फिर देश में ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह विदेशी कंपनियों का राज हो जाएगा।

दिल्ली में होगी अहम बैठक
कैट के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम महेश्वरी ने कहां की आगामी 23, 24 , 25 जुलाई को दिल्ली में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट द्वारा देश के समस्त व्यापारिक संगठनों कि एक विशाल बैठक होना है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में प्रदेश के 500 से ज्यादा प्रमुख व्यापारी गण शामिल होंगे।

ये होंगे शामिल
कैट के प्रदेश अध्यक्ष  कैलाश अग्रवाल ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  राधेश्याम महेश्वरी, प्रवक्ता विवेक साहू, भोपाल जिलाध्यक्ष रामबाबू शर्मा, संगठन मंत्री रमाकांत तिवारी, ललित जैन, सुनील जैन 501 , शेखावत राय, सहित कैट पदाधिकारियों ने पैदल मार्च एवं ज्ञापन कार्यक्रम में समस्त व्यापारिक संगठनों से बडी संख्या में शामिल होने की अपील की।

पैदल मार्च एवं ज्ञापन कार्यक्रम-
दिनांक- 02 जुलाई 2018 दिन सोमवार
स्थान- रायल मार्केट से कलेक्ट्रेट आफिस
समय- दोपहर 3:30  बजे
भवदीय: विवेक साहू, प्रवक्ता
9826048995