अपराध की जांच के लिए आधार का उपयोग क्यों नहीं किया जाता

आधार नंबर अपने आप में एक ऐसा उपयोगी संसाधन है जो किसी भी व्यक्ति के पूरे इतिहास का वर्णन कर देता है। व्यक्ति जहां भी आधार नंबर का उपयोग करता है, वह रिकॉर्ड में हमेशा के लिए दर्ज हो जाता है। निश्चित रूप से अपराध की जांच और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए यह सबसे कारगर हथियार है परंतु अभी तक भारत सरकार के गृह विभाग एवं विभिन्न राज्यों के गृह विभागों ने इसे अनिवार्य नहीं किया है परंतु इसकी तैयारियां की जा रहीं हैं। शस्त्र लाइसेंस से लेकर अपराध और आत्मरक्षा से जुड़ी हर प्रक्रिया में आधार नंबर को अनिवार्य किया जाएगा। फिलहाल कई राज्यों की पुलिस इसका उपयोग अपने स्तर पर कर रही है। 
why aadhaar cannot be used for crime probes